अहमदाबाद : गुजरात में मछली पकड़ने के पेशे जुड़े करीब 100 परिवारों ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर इच्छामृत्यु की मांग की है. मुस्लिम समुदाय से आने वाले इन परिवारों में 600 लोग हैं. दरअसल, 2016 से राज्य सरकार ने पोरबंदर के गोसाबारा बंदरगाह पर नौकाओं की पार्किंग पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिससे इन मछुआरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मछली पकड़ने और नौका विहार लाइसेंस होने के बावजूद इन मछुआरों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है.
मछुआरों ने इस संबंध में राज्य के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और पोरबंदर कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को एक ज्ञापन भी दिया है. राज्य सरकार को कई बार गुहार लगाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की. इस अर्जी पर अवकाश पीठ सुनवाई करेगी.