श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्र सिंथन दर्रे पर भारी बर्फबारी में फंसे 10 लोगों को सुरक्षा बल के जवानों ने सुरक्षित बचा लिया. इन लोगों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है.
कश्मीर के अनंतनाग जिले को जम्मू क्षेत्र के किश्तवाड़ जिले से जोड़ने वाले सिंथन दर्रे पर नागरिकों के एक समूह के फंसे होने की जानकारी मिली. इसके बाद रविवार देर रात बचाव अभियान शुरू किया गया था.
इस बचाव दल में सेना के जवान और पुलिसकर्मी शामिल थे. बचाव दल के सदस्य शून्य दृश्यता यानी बिल्कुल दिखाई नहीं देने वाली स्थिति में रात में राष्ट्रीय राजमार्ग 244 पर करीब पांच घंटे तक पैदल चलकर वहां पहुंचे और फंसे हुए लोगों को निकालकर नीचे लेकर आए, जहां उन्हें खाना और आश्रय दिया गया.