ETV Bharat / assembly-elections

रीवाबा ने कहा, गुजरात में कभी त्रिकोणीय मुकाबला नहीं रहा - गुजरात विधानसभा चुनाव 2022

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी उम्मीदवार रीवाबा जडेजा ने कहा कि गुजरात में कभी त्रिकोणीय मुकाबला नहीं रहा.

Gujarat has never accepted tripolar election mode says BJP candidate Rivaba Jadeja
रीवाबा ने कहा, गुजरात में कभी त्रिकोणीय मुकाबला नहीं रहा
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 1:02 PM IST

अहमदाबाद: जामनगर उत्तर से भाजपा की उम्मीदवार रिवाबा जडेजा ने कहा, 'जब मैं नामांकन दाखिल करने गयी तो वह भावुक क्षण था. वह (पति) मेरे साथ थे. दंपतियों को प्रेरित करना चाहती हूं कि महिलाएं शादी के बाद भी अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं.' उन्होंने कहा कि उनके पति का मजबूत समर्थन है.

  • It was an emotional moment when I went to file nomination & he was with me. Want to inspire couples that women can fulfill their dreams even after marriage & their husband's support is strong: Rivaba Jadeja, BJP's Jamnagar North candidate, on her husband cricketer Ravindra Jadeja pic.twitter.com/acSNxw88Tg

    — ANI (@ANI) November 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी ने कहा, 'गुजरात में कभी त्रिकोणीय मुकाबला नहीं रहा. एक पार्टी जो गुजरात में नहीं है और विकास कार्य नहीं किया है, अगर आपने कुछ नहीं किया है तो लोग आप पर भरोसा कैसे करेंगे? आप भाजपा के विकास कार्यों को देख सकते हैं. लोग उन पर भरोसा करते हैं.'

ये भी पढ़ें-मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनता देखना चाहते हैं, तो करें बंपर वोटिंग : हिमंत बिस्वा सरमा

बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही उम्मीदवार जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुट गये हैं. गुजरात में बीजेपी ने जामनगर उत्तर से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को टिकट दिया है. रिवाबा गुजरात के राजकोट में ही जन्मी थी. यहीं से उन्होंने पढ़ाई भी की. 17 अप्रैल 2016 में रिवाबा ने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा के साथ शादी की थी. इस जोड़े की एक बेटी है, जिसका नाम निधयाना है.

अहमदाबाद: जामनगर उत्तर से भाजपा की उम्मीदवार रिवाबा जडेजा ने कहा, 'जब मैं नामांकन दाखिल करने गयी तो वह भावुक क्षण था. वह (पति) मेरे साथ थे. दंपतियों को प्रेरित करना चाहती हूं कि महिलाएं शादी के बाद भी अपने सपनों को पूरा कर सकती हैं.' उन्होंने कहा कि उनके पति का मजबूत समर्थन है.

  • It was an emotional moment when I went to file nomination & he was with me. Want to inspire couples that women can fulfill their dreams even after marriage & their husband's support is strong: Rivaba Jadeja, BJP's Jamnagar North candidate, on her husband cricketer Ravindra Jadeja pic.twitter.com/acSNxw88Tg

    — ANI (@ANI) November 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी ने कहा, 'गुजरात में कभी त्रिकोणीय मुकाबला नहीं रहा. एक पार्टी जो गुजरात में नहीं है और विकास कार्य नहीं किया है, अगर आपने कुछ नहीं किया है तो लोग आप पर भरोसा कैसे करेंगे? आप भाजपा के विकास कार्यों को देख सकते हैं. लोग उन पर भरोसा करते हैं.'

ये भी पढ़ें-मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनता देखना चाहते हैं, तो करें बंपर वोटिंग : हिमंत बिस्वा सरमा

बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही उम्मीदवार जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुट गये हैं. गुजरात में बीजेपी ने जामनगर उत्तर से क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को टिकट दिया है. रिवाबा गुजरात के राजकोट में ही जन्मी थी. यहीं से उन्होंने पढ़ाई भी की. 17 अप्रैल 2016 में रिवाबा ने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा के साथ शादी की थी. इस जोड़े की एक बेटी है, जिसका नाम निधयाना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.