रायगढ़ में जर्जर सड़क और ओवरलोडिंग से परेशान ग्रामीणों ने किया चक्का जाम - Villagers troubled by road and overload in Raigarh
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14910590-thumbnail-3x2-samp.jpg)
रायगढ़ में कई कोयले की खदान है. इन कोयले की खदानों से सैकड़ों ट्रेलर डंपर रोजाना कोयले का निकासी कर रहे हैं और वह भी ओवरलोड. जिले के तमनार तहसील के ग्राम गारे के लोगों ने परेशान होकर आज चक्का जाम कर दिया. इस कारण सैकड़ों ट्रेलर डंपर के चक्के थम गए. ग्रामीणों ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस चाहे हमें जेल में डाल दे, हम हटने वाले नहीं हैं. जब तक प्रशासन सड़क नहीं बनाता और ओवरलोड परिवहन पर कार्रवाई नहीं करता, तब तक हम चक्का जाम जारी रखेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST