VIRAL VIDEO: भोजपुरी गाने 'बगल वाली जान मारे ली' पर तमंचे के साथ नाचे दोरनापाल थानेदार - sukma viral video
🎬 Watch Now: Feature Video
Viral video of Dornapal Station Incharge dance: नक्सलियों के नाम से सुर्खियों में रहने वाला छत्तीसगढ़ का सुकमा जिला एक बार फिर चर्चा में है. लेकिन इस बार सुर्खियों में बने रहने का कारण एक वायरल वीडियो है. ये वीडियो सुकमा जिले के दोरनापाल थाना प्रभारी सुरेश जांगड़े का हैं. जो अपनी कमर में तमंचा लटकाकर भोजपुरी गाने 'बगल वाली जान मारे ली' में जमकर ठुमके लगा रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि थाना प्रभारी भोजपुरी गाने का खूब मजा ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो 15 से 20 दिन पहले का है. दोरनापाल इलाके में एक मेला आयोजित किया गया था. जिसमें डांस का प्रोग्राम भी रखा गया था. इस आयोजन में थाना प्रभारी सहित पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई थी. इसी बीच सिविल ड्रेस में ड्यूटी कर रहे थाना प्रभारी कमर में तमंचा लटकाए स्टेज पर चढ़ गए और युवतियों के साथ कमर मटकाने लगे. वहीं इस मामले पर सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है यदि जांच में सब कुछ स्पष्ट होता है तो आगे कार्रवाई की जाएगी
Last Updated : May 16, 2022, 5:42 PM IST