बिलासपुर में महिला से चैन स्नैचिंग का वीडियो वायरल - video viral of chain snatching from woman in Bilaspur
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर: बिलासपुर में विवाह समारोह में शामिल होने आईं महिला के गले से लुटेरे ने चेन छीन लिया. महिला अपने बच्ची को विवाह भवन से देखने बाहर आई थी. वह रास्ते के किनारे बैठकर बच्ची से बात कर रही थी, तभी बाइक सवार युवक ने उसके गले से सोने का हार छीना और मौके से बदमाश भाग गये. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है. मामला सकरी थााना क्षेत्र का है. लूटे गए चेन की कीमत एक लाख बताया जा रहा है.