जांजगीर चांपा में खाद की कालाबाजारी पर विफरे विधायक सौरभ सिंह, वीडियो वायरल - खाद की कालाबाजारी पर विफरे विधायक सौरभ सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
जांजगीर चांपा: मानसून आते ही किसान खेती किसानी में जुट जाते हैं. लेकिन इस बार जांजगीर चांपा में किसानों को खाद-बीज की कालाबाजारी का सामना करना पड़ रहा है. सरकार जिस यूरिया खाद को सोसाइटी के माध्यम से 265 रुपए में किसानों को उपलब्ध कराने का दावा कर रही है, उस खाद के सोसाइटी में उपलब्ध न होने से किसान खुले बाजार से कृषि केंद्र से 6 सौ और 7 सौ रुपये में खरीदने को मजबूर है. किसानों की इस समस्या को जानने के लिए बीजेपी विधायक सौरभ सिंह सीधे अकलतरा रैक प्वाइंट (MLA Saurabh Singh angry on black marketing of fertilizers ) पहुंचे. सोसाइटी में कितना खाद भेजा जा रहा है? व्यापारियों को कितना खाद उपलब्ध किया जा रहा है? इसकी जानकारी ली और अधिकारी से चर्चा की. इस बीच विधायक की अधिकारी से बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर सुना जा रहा है कि कैसे विधायक अधिकारी से खाद की कीमत पर चर्चा के साथ खाद की कालाबाजारी की पड़ताल कर रहे हैं.
Last Updated : Jun 24, 2022, 1:51 PM IST