कोरिया BJYM कार्यसमिति की बैठक में रेणुका सिंह ने की शिरकत - जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरिया के बैंकुठपुर में भाजयुमो कार्यसमिति की बैठक हुई. इस मीटिंग में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह शामिल हुईं. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया. सभी युवाओं से आने वाले समय में नौ अगस्त को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिये पहुचने की बात कही. इस अवसर पर पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े , पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, चंपा देवी पावले , जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल भी मौजूद थे. रेणुका सिंह ने इस दौरान पत्रकारो से चर्चा करते हुए कहा कि देश में छतीसगढ़ अकेला राज्य है जहा अधिकारियों को दवाब में देख रही हूं. हम केंद्र में सचिवों के साथ समन्वय से काम करते हैं. यहां चौबीस घण्टे में ट्रांसफर हो जाता है. उन्होंने ट्रेनों के पुनः परिचालन को लेकर कहा कि कोयले की आपूर्ति के लिये ट्रेनों को रोका गया है. आने वाले समय में अम्बिकापुर से दिल्ली ट्रेन की सौगात भी मिलेगी.