मुहर्रम पर कोरबा में निकाला गया ताजिया - मुहर्रम

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Aug 9, 2022, 10:55 PM IST

कोरबा में इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की जंग-ए-करबला में शहादत की याद में मंगलवार को मुहर्रम मनाया गया. नगर समेत उपनगरीय क्षेत्र और ग्रामीण अंचल में इस मौके पर जगह-जगह मातमी जुलूस के साथ ताजिए (Tazia taken out in Korba on Muharram) निकाले गए. सुबह मस्जिदों में विशेष तकरीर हुई. जिसके बाद शाम को घर और इमामबाड़ों से ताजिए निकलने शुरू हुए. नगर और क्षेत्र भ्रमण के साथ ताजिए शहर के पुराना बस स्टैंड में इकट्ठे होते हैं. हुसैन की शहादत पर मुहर्रम मनाने की वर्षो पुरानी परंपरा एक बार फिर रवायती अंदाज में निभाई गई. शहर के मुड़ापार, मानिकपुर, पुरानी बस्ती, गेरवा घाट, बुधवारी सहित कुचेना,दर्री ,बालको, करतला और अन्य क्षेत्रों से मातमी जूलूस के साथ ताजिए निकाले गये. इमाम बाड़ों के अलावा कई स्थानों पर छोटे छोटे ताजिए मुहर्रम के मद्देनजर बनाए गए थे. पुराना बस स्टैंड में जगह जगह से निकाले गए ताजिए इकट्ठा किये गये. जहां विभिन्न धर्मों से जुड़े लोग भी तजिया के दीदार के लिए पहुंचे रहे. पुराना बस स्टैंड में भी लंगर का दौर देर रात तक चलता रहा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.