राजनांदगांव जिले के सभी थानों में सियान डेस्क शुरू - राजनांदगांव न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव पुलिस ने एक और अनोखी पहल की है. जिले भर के थानों में अब सियान डेस्क खोली जा रही है. बुजुर्गों को सुविधा देने के उद्देश्य से सियान डेस्क खोली जा रही है ताकि बुजुर्ग थानों में अपनी समस्याएं बता सकें. जिससे उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण किया जा सके. राजनांदगांव एएसपी लखन पटले ने बताया कि '' सभी थाना क्षेत्रों को सियान डेस्क बनाने के निर्देश दिए गए हैं. एक समझदार विवेचक को पदस्थ करें ताकि बुजुर्ग पुरुष या महिला की बात अच्छे से सुनें और उनकी समस्या का त्वरित निराकरण हो सके.''unique initiative by Rajnandgaon Police