दुर्ग में बच्चा चोरी के शक में साधुओं की पिटाई का वीडियो वायरल - दुर्ग न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
Durg crime news दुर्ग में इन दिनों प्रदेश में बच्चा चोर गिरोह आने की अफवाह जमकर फैली हुई है. इस कड़ी में भिलाई के चरोदा बस्ती में बच्चा चोरी के आशंका में बस्ती के लोगों ने 3 साधुओं की जमकर पिटाई (Monks beaten by Mob in durg) कर दी. चरोदा बस्ती में तीन साधुओं की जनता ने पिटाई की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक तीनों साधु बच्चा चोरी करना चाहते थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला. पुलिस ने तीनों साधुओं को भीड़ के चंगुल से बचाकर अस्पताल में दाखिल किया. फिलहाल पुलिस साधुओं के बयान दर्ज कर रही है. Durg crime news