छत्तीसगढ़ में 'रेडी-टू-ईट' योजना बनीं 'रेडी-टू-लूट', बीजेपी महिला मोर्चा का बयान

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail
रायगढ़ : भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ शासन के रेडी-टू-ईट निर्माण का कार्य महिला स्व-सहायता समूह से लेकर कृषि बीज विकास निगम को दिया है. जिसके बाद अब लाखों परिवारों पर इसका असर पड़ेगा. बीजेपी महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की आंगनबाड़ियों का दौरा किया और पाया कि योजना में अब भारी अनियमितता है. जिसके बाद महिला मोर्चा सदस्यों ने राज्यपाल के नाम रायगढ़ डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन() सौंपा है. महिलाओं के मुताबिक रेडी-टू-ईट का कार्य उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अप्रैल 2022 तक पुराने स्व-सहायता समूह को दिया जाना था.लेकिन राज्य सरकार उसमें भी असफल रही .कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कलेक्टर दर पर मानदेय देने का संकल्प लिया था. लेकिन अभी तक कार्यरत बहनों को वैध मानदेय नहीं दिया जा रहा है. रेडी-टू-ईट परिवहन पर प्रति क्विंटल सौ रुपए देने का आदेश हुआ है जो बेहद कम है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने रेडी-टू-ईट योजना को रेडी-टू-लूट में बदल(Ready to eat became ready to loot in Chhattisgarh) दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.