Rajnandgaon urban body elections 2021: राजनांदगांव के वार्ड नंबर 17 में कांग्रेस की चंद्रकला देवांगन जीतीं - Latest chhattisgarh news
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 संपन्न हो चुका है. राजनंदगांव नगर निगम (Rajnandgaon urban body elections 2021) के वार्ड नंबर 17 तुलसीपुर में हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रकला देवांगन (Congress candidate Chandrakala Devangan won in Rajnandgaon) ने 191 मतों से जीत दर्ज कर भाजपा प्रत्याशी सरिता सिन्हा को हराया. इस मौके पर कांग्रेसियों ने फूलों की माला पहनाकर उनको बधाई दी.