रायगढ़ पुलिस ने पेट्रोल पंप लूट कांड को ऐसे किया फेल ? - petrol pump robbery Accused arrested with weapon in Raigarh
🎬 Watch Now: Feature Video
रायगढ़ पुलिस की सक्रियता से पेट्रोल पंप लूट कांड की साजिश असफल हो गई. आरोपियों ने हथियार के दम पर पेट्रोल पंप लूटने की साजिश बनाई थी. इसके लिए आरोपियों ने रायगढ़ से केटीएम बाइक का इंतजाम किया. फिर सिजर ब्लेड और पिस्टल लेकर पेट्रोल पंप पर लूट करने पहुंचे. लेकिन गश्त के दौरान खरसिया प्रभारी को हथियारबंद आरोपियों की सूचना मिली. सूचना पर तत्काल गश्ती दल को भेजा गया. ग्राम बरगढ़ के शिव मंदिर के पास एक बिना नंबर मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति पिस्टल नुमा हथियार लेकर संदिग्ध अवस्था में छिपे हुए थे. पुलिस ने घेराबंदी की तो दोनों आरोपी भागने लगे. पुलिस इनके पास पहुंची तो यह फायर करने लगे. पुलिस ने आरोपियों को हथियार छोड़ने की चेतावनी दी. तभी पुलिस टीम ने अचानक दौड़ाकर दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विनय सिंह, अमित यादव दो युवक शािल हैं. पूछताछ में इन दोनों ने पेट्रोल पंप को लूटने की बात कही है.
TAGGED:
Raigarh crime news