शिर्डी के राधाकृष्णन साइकिल से कर रहे रामवनगमन पथ की यात्रा - Radhakrishnan traveling on cycle to Ramavanagaman
🎬 Watch Now: Feature Video
शिर्डी के रहने वाले राधाकृष्णन रामवनगमन पथ की यात्रा पर साइकिल से निकले हैं. 21 अप्रैल 2021 को रामेश्वरम से यह यात्रा शुरू हुई थी, जो अयोध्या में जाकर पूरी होगी. बैंगलौर में जन्मे 56 साल के राधाकृष्णन का जोश ऐसा है कि भीषण गर्मी में अकेले वह साइकिल से यात्रा कर रहे हैं. वह इन दिनों यात्रा करते हुए कोरिया पहुंचे हैं. जहां लोगों ने उनका स्वागत किया. राधाकृष्णन रामवनगमन मार्ग हरचौका, घघरा और छतौड़ा भी गए.