ग्राम सरकार: जानें रायगढ़ के तमनार गांव की समस्या - रायगढ़ का तमनार गांव
🎬 Watch Now: Feature Video
रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा अंतर्गत ग्राम तमनार औद्योगिक ग्राम के रूप में जाना जाता है. यह छोटे-बड़े दर्जनभर से भी ज्यादा उद्योग लगे हुए हैं. उद्योगों के कारण सड़क, पानी और त्वचा से संबंधित रोग मुख्य समस्याएं हैं. लगभग 7 हजार की जनसंख्या वाली इस गांव में 3200 वोटर हैं.