जानिए कर्मचारियों को आम बजट से क्या हैं उम्मीदें - Durg district news
🎬 Watch Now: Feature Video
दुर्ग\भिलाई: 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करने वाली है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस बार का बजट सबसे चुनौतीपूर्ण बजट है. हर साल 1 फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट पर देश की जनता की निगाहें टिकी रहती है. इस बार बजट से हर वर्ग को उम्मीदें है. साल 2020 में केंद्रीय कर्मचाारियों को मिलने वाले एरियर्स और DA पर रोक लगा दी गई. पेंशनर्स को भी महंगाई भत्ते से महरूम रहना पड़ा था. इस बजट में भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को काफी उम्मीदें हैं. ETV भारत ने 2021 के बजट को लेकर भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों से चर्चा की.
Last Updated : Feb 1, 2021, 9:19 AM IST