VIDEO: छत्तीसगढ़ी में कोरोना से सावधानी का संदेश, 'लोकरंग अर्जुंदा' की प्रस्तुति - लोकरंग अर्जुंदा के संचालक दीपक चंद्राकर
🎬 Watch Now: Feature Video
बालोद: गुंडरदेही के अर्जुंदा नगर पंचायत में लोकरंग अर्जुंदा के संचालक दीपक चंद्राकर ने नाट्य शैली के माध्यम से कोरोना से बचाव के संबंध में नाटक प्रस्तुत किया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. इस वीडियो को लोग काफी सराह रहे हैं. साथ ही लोग जागरूक भी हो रहे हैं. 66 वर्षीय दीपक चंद्राकर 1973 से कला के जगत में प्रवेश किया. वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ की पहचान 'लोकरंग अर्जुंदा' के संचालक हैं. उन्होंने अपने सहयोगी पूरन साहू के साथ लोगों को जागरूक करने के लिए यह सराहनीय कदम उठाया है.