राजनांदगांव में 396 नव आरक्षकों ने ली अनुशासन कर्तव्य निष्ठा की शपथ - राजनांदगांव पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय
🎬 Watch Now: Feature Video
केन्द्र सरकार से तीन बार राष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित राजनांदगांव के बुनियादी पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में आज 77वां पुरूष नवआरक्षक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया (77th New Constable Convocation at Police Training School in Rajnandgaon ) गया. जिसमें देश भक्ति का जज्बा पाले प्रदेश भर की 396 नव आरक्षकों ने शपथ ली. इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले नव आरक्षकों का सम्मान पुलिस मुख्यालय के पुलिस महानिरीक्षक बीएन मीणा ने प्रशस्त्रि पत्र और मोमेंटो भेंट कर किया. इस दौरान दीक्षांत परेड की सलामी पुलिस महानिरीक्षक आर पी साय ने ली. जिसके बाद परेड का निरीक्षण किया. इस मौके पर 396 नव आरक्षकों को मातृभूमि की सेवा के लिए अनुशासन और कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई.