दंतेवाड़ा में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, दो आईईडी बरामद - सीआरपीएफ 231वीं बटालियन
🎬 Watch Now: Feature Video
Naxalite conspiracy failed in Dantewada दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया है. सीआरपीएफ 231वीं बटालियन की टीम ने कमारगुड़ा इलाके से दस दस किलो के दो आईईडी बरामद किए हैं. इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने दो जिंदा पाइप बम भी बरामद किया है. जिसे बाद में सीआरपीएफ की बीडीएस टीम ने निष्क्रिय किया. सुरक्षाबलों को आईईडी के साथ एक स्टील कंटेनर भी मिला है. नक्सल विरोधि अभियान के तहत सुरक्षाबलों की टीम दंतेवाड़ा के कमारगुड़ा इलाके में सर्चिंग पर थी. जवानों की रोड ओपनिंग पार्टी भी साथ थी. इस दौरान सुरक्षाबलों को यह सफलता मिली है. दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ बटालियन के बम निरोधक दस्ते ने अब तक 128 आईईडी को निष्क्रिय किया है. सुरक्षाबलों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सली दंतेवाड़ा में अरणपुर और जगरगुंडा इलाके में अक्सर आईईडी प्लांट करते हैं Naxalite incident in Dantewada