खतरे में लोरमी नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी !
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंगेली: लोरमी नगर पंचायत अध्यक्ष (Lormi Nagar Panchayat President ) अंकिता रवि शुक्ला के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पांच भाजपा पार्षदों ने मुंगेली कलेक्टर को ज्ञापन दिया (Lormi BJP councilor angry) है. अंकिता रवि शुक्ला जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी की पार्टी से ताल्लुक रखती हैं. भाजपा पार्षदों के अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद लोरमी नगर पंचायत की सियासत (Politics of Lormi Nagar Panchayat) गरमा गई है. लोरमी नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं. इनमें से 6 पर कांग्रेस, 5 में भाजपा, 4 सीटों पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के पार्षद हैं. ढाई साल पहले हुए नगरीय निकाय चुनाव में क्रॉस वोटिंग के चलते कम सीट होने के बाद भी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी की पार्टी का अध्यक्ष निर्वाचित हो गई थी. वार्ड क्रमांक 7 के महिला पार्षद के प्रतिनिधि राकेश दुबे ने कहा कि ''लोरमी नगर पंचायत की पूरी व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सत्ता परिवर्तन की आवश्यकता है. सभी भाजपा पार्षद ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए ज्ञापन दिया है. वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद राजेंद्र सलूजा ने कहा कि '' लोरमी नगर पंचायत में लगातार विकास कार्यों में अनियमितताएं बरती जा रही है.'' मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने कहा है कि ''पूरे मामले पर कानून के हिसाब से काम किया जाएगा.''