Bastar Viral Video : हवा के बीच लटकती जान, विद्युत सेवा बहाल करने में हो सकती थी मौत - बस्तर में बिजली कर्मचारी का वीडियो वायरल

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : May 16, 2022, 1:16 PM IST

Updated : May 16, 2022, 5:45 PM IST

बस्तर के कोंडागांव में अचानक मौसम ने करवट ली. ऐसे में तेज हवा के साथ आंधी चली. आंधी के कारण वनांचल क्षेत्रों में पेड़ धराशाई हुए. इस वजह से कई जगह पर विद्युत सेवा बाधित हुई. ऐसे ही एक मामले में बस्तर संभाग के ठेका श्रमिक का वीडियो सोशल मीडिया के जरिए सामने आया है. ये ठेका श्रमिक काफी ऊंचाई पर बिजली के तारों के बीच में झूलकर तारों में उलझे हुए पेड़ की टहनी को हटा रहा है. कोंडागांव के विश्रामपुरी के विद्युतकर्मी नरेंद्र नेताम ने वीडियो की हकीकत को बयां किया. नरेंद्र के मुताबिक ''खराब मौसम में बिजली के तारों में झूलकर पेड़ की टहनी हटा रहा शख्स घड़वाराम मरकाम (Life hanging in the middle of the air in Bastar) है. वह पेशे से विद्युत ठेका श्रमिक है. ये पूरा वीडियो विश्रामपुरी ब्लॉक का है. वहां दो दिन पहले तेज हवा तूफान से कई क्षेत्रों में पेड़ों की टहनियां टूटकर गिर गईं थीं. जिससे कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी. इसी तूफान में केशकाल के गुडरीपारा में 33 केवी लाइन के ऊपर पेड़ की एक बड़ी शाखा टूटकर गिरी और अटक गई. जिसके कारण बिजली के तार आपस में उलझ गए. जिसे हटाने के लिए मौके पर किसी गाड़ी या क्रेन का पहुंचना थोड़ा मुश्किल था. लिहाजा ठेका श्रमिक घड़वाराम ने इस काम को करने का बीड़ा उठाया. घड़वा राम तीन तारों के बीच में चलकर उस जगह तक पहुंचा, जहां पेड़ की टहनी फंसी थी. इसके बाद उसने बड़ी सफाई से टहनियों को छांटकर तारों से पेड़ के टुकड़े को निकाला.''
Last Updated : May 16, 2022, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.