छत्तीसगढ़ के इस गांव में तकलीफ और मुसीबतों का पहाड़ ! - Lack of basic facilities in Dugali village of Dhamtari
🎬 Watch Now: Feature Video
देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी 1985 में धमतरी के दुगली गांव पहुंचे थे. राजीव गांधी के आने से एक पल के लिए गांव को सुंदरता से भर दिया गया था, लेकिन राजीव गांधी के जाते ही गांव खंडहर में तब्दील हो गया. गांव की हालत आज बद-बदतर हो गई है. गांव में विकास नहीं पहुंचने से लोगों को परेशानियां हो रही है.