कोरबा सासंद ज्योत्सना महंत कई मुद्दों के लेकर बीजेपी पर साधा निशाना - कोरबा सासंद ज्योत्सना महंत
🎬 Watch Now: Feature Video
गौरेला पेंड्रा मरवाही: खनिज न्यास की बैठक में शामिल होने पेण्ड्रा आई कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत ने मंदिर, मस्जिद सहित कई मुद्दों पर भाजपा पर निशाना साधा. ज्ञानवापी पर पूजा और नमाज को लेकर चल रहे विवाद पर कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि हमारी नजर अलग है. हम इंसान को इंसान की नजर से देखते हैं, जो हम हैं वही मुस्लिम भाई भी हैं. यह सब केंद्र सरकार कर रही है. उनका काम करना और हमारा काम नजर बनाया रखना है. कांग्रेस के चिंतन शिविर से भी यही बात सामने आई है. ज्योत्सना महंत ने सीधे भारतीय जनता पार्टी का नाम लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिलों को अलग कर रही है, हिंदू-मुस्लिम को अलग कर रही है, लड़ाई करा रही है, भाईचारे को खत्म कर रही है. हम सोनिया गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो आंदोलन करेंगे. इसके अलावा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और ट्रेन कैंसिल को लेकर बात कही है.