खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022: ज्ञानेश्वरी यादव ने जीता सोना, राजनांदगांव में जश्न का माहौल - ज्ञानेश्वरी यादव ने जीता सोना
🎬 Watch Now: Feature Video
हरियाणा के पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम (khelo india youth games 2022 panchkula) चल रहा है. यहां राजनांदगांव की वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव (gyaneshwari won gold medal in weightlifting) ने छत्तीसगढ़ को स्वर्ण पदक दिलाया (Chhattisgarh gets gold medal in Khelo India Youth Game) है. ज्ञानेश्वरी ने इससे पहले ग्रीस में हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी देश का नाम रौशन किया था और रजत पदक हासिल किया था. खेलो इंडिया यूध गेम में ज्ञानेश्वरी ने 49 किलोग्राम वजन वर्ग में 76 किलोग्राम स्नैच और 88 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क के तहत कुल 164 किलोग्राम वजन उठाकर छत्तीसगढ़ को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है. राजनांदगांव को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाली ज्ञानेश्वरी यादव ने हाल ही में ग्रीस में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था. राजनांदगांव के लोगों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ज्ञानेश्वरी ओलंपिक में भी अपने खेल का जौहर दिखाएगी. ज्ञानेश्वरी के पिता दीपक यादव अपनी बेटी की उपलब्धि से काफी खुश हैं. सीएम भूपेश बघेल सहित पूरा छत्तीसगढ़ ज्ञानेश्वरी को बधाई दे रहा है.