भारत में शक्कर कारखाने में कवर्धा ने लहराया परमच, जानिए कैसे ? - पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jun 8, 2022, 10:07 PM IST

कवर्धा: कवर्धा जिले का शक्कर कारखाना टॉप पर (Kawardha top sugar factory in India) पहुंच गया है. यहां के दोनों कारखाने शक्कर की रिकवरी दर के मामले में पूरे देश मे टॉप पर पहुंच गया (Kawardha sugar factories top in recovery rate) है. यानी गन्ना से शक्कर निकालने की मात्रा देश भर के कारखानों में कवर्धा में ज्यादा है. इससे जिले के किसानों को प्रति क्विंटल 104 रुपये से अधिक का भुगतान मिलेगा. दरअसल बीते साल से कवर्धा के दोनों कारखाने में रिवकरी दर सुधारने का काम किया जा रहा है. इसके लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है. ताकि गन्ना से अधिक शक्कर निकालने का काम किया जा सके. किसानों को समय पर गन्ना लगाने का सुझाव यहां दिया जाता है. इसी वजह से आज रिकवरी में पंडरिया स्थित सरदार वल्लभाई पटेल शक्कर कारखाना और भोरमदेव शक्कर कारखाना टॉप पर है. सरदार वल्लभाई पटेल शक्कर कारखाने (Bhoramdev Sugar Factory Sardar Vallabhbhai Patel Sugar Factory) में रिकवरी 13.12 फीसदी है. जबकि भोरमदेव शक्कर कारखाने में रिकवरी रेट 11.18 फीसदी है. पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.