किस ओर जा रहा समाज, बढ़ते क्राइम की घटनाओं में पढ़े-लिखे लोगों की बढ़ रही संलिप्तता
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी में इन दिनों क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि इन सब अपराधों में सबसे ज्यादा जिसकी संलिप्तता है वो हैं पढ़े-लिखे लोग. इसमें भी युवा वर्ग ज्यादा शामिल है. बढ़ते क्राइम रेट ने पढ़े लिखे वर्ग को भी नहीं छोड़ा है. नशे का कारोबार हो, तस्करी का कारोबार हो या फिर और कोई अपराध हो, इन सब में शिक्षित वर्ग की सबसे ज्यादा संलिप्तता देखी जा रही है. इन सभी विषयों को लेकर ETV भारत ने रायपुर के कुछ लोगों से बात की. सभी ने अपने-अपने तर्क रखे. इन सब के बीच पढ़े-लिखे लोगों के क्राइम में शामिल होने को लेकर लोग घर परिवार, समाज और सरकार की भी जिम्मेदारी मानते हैं.