महासमुंद के सरायपाली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ - महासमुंद के सरायपाली में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
🎬 Watch Now: Feature Video
महासमुंद : सरायपाली पुलिस ने अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया (interstate Sex racket busted in Saraipali ) है. पुलिस ने इस रैकेट में शामिल अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट में शामिल एक महिला दलाल, तीन अन्य महिला और एक ग्राहक समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार महिलाएं सारंगढ़, बरगढ़, महासमुंद की रहने वाली (Mahasamund latest news) हैं. पुलिस ने इन महिलाओं के पास से 4300 रुपए नकद, शराब की बोतलें जब्त किए हैं.पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पतेरापाली स्कूल के सामने एक महिला अपने किराए के मकान में अनैतिक कार्य करवाती है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक ग्राहक को पैसे देकर उस मकान में भेजा.ग्राहक मकान में गया और कुछ देर बाद पुलिस को इशारा किया. इशारा मिलते ही मकान के बाहर रुककर इंतजार कर रही पुलिस ने घेराबंदी करके रेड की कार्रवाई की.पुलिस की इस कार्यवाई में 1 महिला दलाल, 3 लड़कियां और एक ग्राहक दिनेश नायक निवासी सरायपाली को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ मे आरोपी महिला दलाल के कब्जे से व्यापार में कमाए 600 रूपए , अन्य आरोपियों से 3000 रूपए नकदी और आपत्तिजनक समान जब्त किए हैं.