जांजगीर चांपा के बारद्वार में आगजनी की घटना, किराना दुकान में भीषण आग - बारद्वार किराना स्टोर के तीसरी मंजिल में आग
🎬 Watch Now: Feature Video
जांजगीर-चांपा : जिला के बाराद्वार अनिल किराना स्टोर की तीसरे मंजिल में अचानक धुआं निकलता देख आस पास में हड़कंप मच (incident of fire in the bardwara of Janjgir Champa )गया. देखते ही देखते इमारत के ऊपर से आग की लपटें निकलने लगी . आग पर काबू करने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. जिसने आग पर कुछ देर बाद काबू पाया. अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है. वहीं नुकसान का आंकलन किया जा रहा है.