Dusshera festival 2022 : अंबिकापुर में श्रीराम की विशाल शोभायात्रा - हिंदू युवा एकता मंच
🎬 Watch Now: Feature Video
सरगुजा : अम्बिकापुर में हिंदू युवा एकता मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली (Huge procession on Dussehra festival in Ambikapur ) गई. यह यात्रा बुधवार को अंबिकापुर के कलाकेंद्र मैदान से निकलकर शहर के चौक चौराहों से होते हुए मां महामाया मंदिर परिसर में समाप्त होगी. हिंदू युवा एकता मंच द्वारा लगातार 5 सालों से विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही है.शोभा यात्रा निकालने से पहले भगवान श्री राम की झांकी की प्राण प्रतिष्ठा की गई, फिर भगवान श्री राम को रथ में बैठा कर शोभायात्रा निकाली (Dussehra festival 2022 ) गई.इस वर्ष के शोभायात्रा में बनारस के गंगा आरती करने वाले 7 पंडा अम्बिकापुर बुलाये गये हैं, जो अस्सी घाट की तर्ज पर महामाया मंदिर में गंगा आरती करेंगे. शोभा यात्रा के दौरान अंबिकापुर शहर में जगह जगह पर लोग शोभा यात्रा का स्वागत करे रहे है.शोभा यात्रा में विशालकाय हनुमान जी, अयोध्या का राम दरबार और भस्म होली मुख्य आकर्षण का केंद्र (Ambikapur latest news ) है.