कोरिया के सिंगरौली प्राथमिक स्कूल में हाईटेक तकनीक से पढ़ाई
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरिया : शिक्षा के क्षेत्र में केवल उन्हीं लोगों को आना चाहिए जो सचमुच शिक्षक ही बनना चाहते हैं. खासतौर से प्राथमिक,माध्यमिक विद्यालयों में क्योंकि प्राथमिक ,माध्यमिक विद्यालय ही पूरे जीवन की शिक्षा का आधार हैं. यहां नींव कमजोर होने पर बहुत कम छात्र ही आगे बढ़ पाते हैं. भरतपुर विधानसभा के सिंगरौली प्राथमिक शाला में एक शिक्षिका बच्चों को शिक्षित करने के लिए हाईटेक तकनीक से पढ़ा रही (Hitech education in Singrauli primary school ) हैं. जिससे बच्चों को पढ़ाई करने में आनंद मिलता है. बच्चे मन लगाकर पढ़ते हैं. भरतपुर विकासखण्ड के सिगरौली प्राथमिक शाला में पढ़ने वाले तीसरी के बच्चे अब थ्री डी से पढ़ाई कर रहे हैं. इससे उनमें पढ़ने की रुचि भी देखी जा रही (Singrauli primary school of koriya ) है. यह विधानसभा आदिवासी बहुल क्षेत्र हैं. यहां पढ़ाने के लिये आनी वाली शिक्षिका ने बताया कि ''हम बच्चों को थ्री डी माध्यम से पढ़ाते हैं. बच्चों को पढ़ाई जाने वाली विषय वस्तु का चित्र सामने आ जाता है. जिससे बच्चे जल्दी सीखते है. फिर उस बात को कभी नही भूलते . इस तकनीकी से प्रदेश में कुछ ही गिने चुने जगहों पर पढ़ाई की जाती है.'' Teachers Day 2022