नेशनल वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी ज्ञानेश्वरी यादव का राजनांदगांव में हुआ ग्रैंड वेलकम - ज्ञानेश्वरी यादव ने ग्रीस में आयोजित वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग जूनियर चैंपियनशिप
🎬 Watch Now: Feature Video
राजनांदगांव की बेटी ज्ञानेश्वरी यादव ने ग्रीस में आयोजित वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग जूनियर चैंपियनशिप में अपने खेल का जौहर दिखाया. उन्होंने यहां कांस्य पदक हासिल किया है. इसके साथ ही जूनियर वेटलिफ्टिंग वर्ग में ज्ञानेश्वरी देश की नंबर वन खिलाड़ी बन गई है. ग्रीस में तिरंगा फहराकर राजनांदगांव लौटने पर ज्ञानेश्वरी यादव का जोरदार स्वागत हुआ. युवाओं ने डीजे की धुन पर ज्ञानेश्वरी का वेलकम किया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में ज्ञानेश्वरी यादव ने अपने माता पिता और कोच को इस उपलब्धि का श्रेय दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में वह ओलंपिक को लेकर लगातार तैयारी कर रही है ताकि देश का नाम रौशन कर सकें