रायपुर के विसर्जन कुंड पर उमड़े श्रद्धालु, धूमधाम से दी गणपति बप्पा को विदाई - रायपुर में गणपति बप्पा का विसर्जन
🎬 Watch Now: Feature Video
ganesh visarjan 2022 रायपुर में गणपति बप्पा का विसर्जन का दौर जारी है. रविवार को रायपुर के विसर्जन कुंड पर लोगों की भीड़ रही. श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश का विसर्जन किया. इस बार विसर्जन कुंड पर ऐसे श्रद्धालु आए जिन्होंने घर में भगवान गणपति का स्थापित किया था. समितियों के अलावा आम लोगों ने भी भगवान गणेश को विधि विधानपूर्वक विदाई दी. गणेश भगवान जब घर आते हैं तो सुख समृद्धि लेकर आते हैं और जब वापस जाते है तो उस जातक के सभी दुख और दर्द को अपने साथ वापस लेकर चले जाते हैं. ऐसे ही एक श्रद्धालु सुजीत कुमार ने गणपति बप्पा का विसर्जन किया. उन्होंने कहा कि हमने श्रद्धापूर्वक भगवान गणेश की पूजा अर्चना की अब उनका विसर्जन करने आए हैं. इस कामना के साथ हम भगवान गणेश को विदा कर रहे हैं ताकि वह अगले साल हमारे घर में जल्दी पधारें. ममता कुमारी ने बताया कि "गणेश चतुर्थी का त्योहार बच्चों का प्रिय त्यौहार होता है और बच्चे इस त्यौहार का इंतजार पूरे साल करते हैं. इस साल भी बच्चे काफी खुश थे. अब हम गणपति जी को विदाई दे रहे हैं.ganpati visarjan in raipur