रायपुर में गणपति विसर्जन, कस्टम कॉलोनीवासियों ने दी बप्पा को विदाई - रायपुर के कस्टम कॉलोनी टिकरापारा
🎬 Watch Now: Feature Video
Ganesh Visarjan 2022 रायपुर में गणपति प्रतिमा का विसर्जन शुरू हो गया है. य्यारह दिनों तक बप्पा की पूजा के बाद गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा है. रायपुर के कस्टम कॉलोनी टिकरापारा में हर साल की तरह गणपति पूजा की गई. ग्यारह दिनों तक पूजा अर्चना करने के बाद महादेव घाट पर गणपति बप्पा को विदाई दी गई है. गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष के बीच गणेश भगवान की मूर्ति का विसर्जन किया गया. गणपति बप्पा की विदाई हर्षोल्लास से की गई. करीब दो साल बाद धूमधाम से गणेश उत्सव मनाने के बाद लोगों ने बप्पा की विदाई दी. Custom Colony residents of Raipur immersed Ganpati
Last Updated : Sep 9, 2022, 10:52 PM IST