बीजापुर में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Sep 12, 2022, 1:54 PM IST

लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से बीजापुर जिले के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. सावधानी बरतते हुए एक बार फिर नगरसेना की टीम को राहत और बचाव काम में उतारा गया है. लगातार बारिश के चलते मोदकपाल थाना के पास रपटा डूब गया है. जिसके चलते बीजापुर भोपालपट्टनम राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही बंद है. बीजापुर से गंगालूर मार्ग पर पोंजेर और पदेडा नाला भी भारी उफान पर होने के कारण चेरपाल से गंगालूर के अलावा दर्जनों गांवों टापू की तरह बन गए हैं. जिला मुख्यालय से लगे कोकड़ापारा में नाले के जलस्तर की वजह से लोगों के सामने बाढ़ जैसे हालात बने हुए ह. यहां लोगों को रेस्क्यू करने का काम लगातार किया जा रहा है. बाढ़ के चलते घरों में पानी घुस गया है. नगरसेना प्रमुख निर्मल साहू ने बताया कि 4 से 5 मवेशी नाले के पास बंधे हुए थे जो बह गए. जिले के मद्देड बस्ती में मुख्य सड़क के दोनों ओर नाली नहीं रहने के कारण सड़क का पानी घर व दुकानों में जा रहा है जिसके चलते ग्रामीण परेशान हो रहे है. Flood situation in Bijapur due to incessant rains

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.