जशपुर बाल संप्रेक्षण गृह से पांच बालक फरार, पुलिस जांच में जुटी - जशपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15632734-thumbnail-3x2-imgjash.jpg)
जशपुर: जशपुर में बाल संप्रेक्षण गृह से पांच बच्चे फरार हो गए हैं. कल देर रात बच्चे खिड़की तोड़कर फरार हुए. चोरी के मामले में बच्चों को बाल संप्रेक्षण गृह में रखा गया था. इन बच्चों में तीन कुनकुरी और 2 पत्थलगांव के हैं. फरार बच्चों ने अपने परिजनों को फोन पर सूचना दी है. पुलिस फरार बच्चों की तलाश में जुट गई है. सभी की खोजबीन की जा रही है जल्द ही सभी के रेस्क्यू की बात अधिकारी कह रहे हैं.वहीं अधिकारियों ने बताया कि इन अपचारी बालकों की संलिप्तता चोरी की घटनाओं में रही है. घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने फरार हुए अपचारियों की तलाश शुरू कर दी है. मामले को लेकर महिला बाल विकास अधिकारी अरुण पांडे ने बताया कि "बीती देर रात सम्प्रेक्षण गृह के पीछे की खिड़की तोड़कर पांच अपचारी बालक फरार हो गए हैं. प्रबंधकों की इस घटना की जानकारी सुबह मिली. इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई". मामले को लेकर जशपुर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि सूचना आज जशपुर कोतवाली में दी गई है, अपचारी बालकों के रेस्क्यू का प्रयास किया जा रहा है.