मालखरौदा में शिमला मिर्च की खेती से लाखों कमा रहा किसान - चिखली गांव का किसान
🎬 Watch Now: Feature Video
जांजगीर-चांपा: मालखरौदा क्षेत्र के चिखली गांव का किसान बेरोजारी को मात दे रहा है. प्रगतिशील किसान कार्तिक राम चंद्रा दूसरों को रोजगार दे रहे हैं. उन्होंने नवागांव और मुरलीडीह गांव में 25 एकड़ जमीन लीज पर ली ली. इसके बाद 5 साल से शिमला मिर्च की खेती कर रहे हैं. 4 एकड़ में शिमला मिर्च, 5 एकड़ में लौकी, 3 एकड़ में बरबट्टी, 5 एकड़ में कुंदरू के पौधे लगाए हैं. बाकी खेतों में गोभी, करेला, धनियां सहित अन्य सब्जियां उगा रहे हैं. इस तरह खेती कर वह लाखों रुपये कमा रहे हैं.