'रक्षा'सूत्र: जवानों की कलाई पर प्यार और THANK YOU वाली राखी - रायपुर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
देश की सुरक्षा के लिए जवान अपने घरों से, अपने परिजनों से दूर रहते हैं. जवान अपनों से दूर रहकर त्योहार मनाते हैं ऐसे में राखी एक ऐसा त्योहार है, जिस पर युवतियां, महिलाएं और छोटी बच्चियां इन जवानों को राखी बांधकर थोड़ी सी खुशी देती हैं.