कोरिया के चरचा खदान में भूकंप से तिनके की तरह उड़े मजदूर
🎬 Watch Now: Feature Video
earthquake in charcha mine koriya: कोरिया जिले में एसईसीएल चरचा माइंस आरओ खदान के अंदर बड़ा हादसा (Major accident in Charcha mines) हुआ है. देर रात लगभग 1 बजे भूकंप के चंद मिनटों के अंदर चरचा ईस्ट खदान के 101 नंबर पैनल में एयर ब्लास्ट की घटना (HECL Charcha mine) हुई. हादसा इतना भयानक था कि ब्लास्ट से निकले हवा में मजदूर तिनके की तरह उड़ गये. हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन कर्मचारियों को अपोलो बिलासपुर रेफर किया गया. इस बीच चरचा अस्पताल में गंभीर लापरवाही देखने को मिली. इतनी बड़ी खदान होने के बावजूद रीजनल हॉस्पिटल चरचा में डॉक्टरों और दवाइयों की कमी के चलते मरीजों को गंभीर अवस्था में अपोलो बिलासपुर रेफर किया गया है. कुछ दिन पहले ही हॉस्पिटल में जांच टीम आई हुई थी. डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल की स्थिति के बारे में बताया भी था लेकिन रीजनल हॉस्पिटल चरचा की हालत जस की तस बनी हुई है. इस वजह से मरीजों को तुरंत बिलासपुर रेफर करना पड़ रहा है.