महासमुंद में धूमधाम से भक्तों ने किया मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन - विसर्जन
🎬 Watch Now: Feature Video
Mahasamund news नवरात्री में नौ दिनों तक माता की धूमधाम के साथ पूजा अर्चना की गई. जिसके बाद अब माता के विदाई का दौर शुरू हो गया है. शहर सहित जिलेभर के गांव गांव में माता की धूमधाम के साथ विदाई की गई. लोग बाजे गाजे के साथ पालकी सजाकर भक्तिमय वातावरण में विसर्जन के लिए निकले हैं. विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के द्वारा दुर्गा पंडालों से माता की पालकी निकाली गई. सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने चौक चौराहों पर पुलिस बल भी तैनात कर रखे हैं. शहर सहित आस पास के तालाबों तक धूमधाम से मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के लिये लोग पहुंच रहे हैं. माता की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद मूर्ति विसर्जन किया जा रहा. माता के विसर्जन को देखते हुए नगर पालिका ने शहर के महामाया तालाब, खरोरा तालाब और तुमाडबरी तालाब में विसर्जन की व्यवस्था की है. तालाबों में गोताखोरों की भी ड्यूटी लगाई गई है.