बस्तर में डेंगू की दस्तक से हड़कंप !

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Jul 4, 2022, 8:10 PM IST

जगदलपुर में डेंगू की दस्तक ने बस्तर जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा (Dengue cases increased in Bastar) दी है. लोगों ने डेंगू का केस बढ़ने को लेकर जिला प्रशासन पर अनदेखी के आरोप लगाए हैं. एक के बाद एक यहां डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ती जा (Number of dengue patients increased in Jagdalpur) रही है. रविवार रात को जगदलपुर के महाराणा प्रताप निवासी आदित्य राजभर की मौत डेंगू से हो गई. उसका इलाज जगदलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था. तेज बुखार के बाद आदित्य राजभर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन डॉक्टर्स आदित्य को बचा नहीं पाए. आदित्य की मौत की रिपोर्ट अब तक नहीं आ पाई है. इसलिए इस मामले में मेडिकल अस्पताल प्रबंधन कुछ भी कहने से बच रहा है.आदित्य के बड़े भाई की डेंगू पॉजिटिव होने की पुष्टि हो चुकी है. स्थानीय पार्षद का कहना है कि वार्ड में 6 से 7 लोग डेंगू पॉजिटिव पहले ही पाए जा चुके हैं. इससे डेंगू का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ा है. नगर निगम में संबंधित वार्डों में तुरंत ही फॉगिंग शुरू करवाई गई है. नव पदस्थ कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि" बस्तर में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की कोशिश की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाकर डेंगू की रोकथाम की दिशा में कार्य किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.