बेमेतरा के नवागढ़ में शराबबंदी की मांग, बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन - बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
बेमेतरा : नवागढ़ में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में शराबबंदी की मांग (Demand for prohibition of liquor in Nawagarh) को लेकर नवागढ़ शराब दुकान का घेराव (BJP Mahila Morcha Demonstration in bemetara ) किया . इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. भाजपाइयों ने विरोध स्वरूप बनाए गए पोस्टर में प्रदेश के संसदीय सचिव एवं नवागढ़ के विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे की तस्वीर पर शराब की बॉटल की माला पहनाई. महिला कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर कहा कि ''हम प्रदेश सरकार को उनके वादा को याद दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. यह सांकेतिक रूप से प्रदर्शन चला रहे बाद में उग्र रूप से भी प्रदर्शन कर शराबबंदी की मांग की जाएगी.हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाने वाली कांग्रेस की सरकार ने अब तक शराबबंदी नहीं की है.'' भाजपा नेत्री मधु राय ने कहा कि ''हम चाहते हैं कि प्रदेश सरकार अपने वादे पर तत्काल अमल करें. जिससे प्रदेश को शराब के नशे से बचाया जा सके.'' भाजपा महिला मोर्चा के धरना प्रदर्शन और रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय नेता शामिल हुए .जिसमें भाजपा नेता देवदास चतुर्वेदी, डॉ जगजीवन खरे, हरिकिशन कुर्रे ,दयावंत धर बांधे भी थे. bemetara latest news