छत्तीसगढ़ से फिर उठी अहीर रेजिमेंट गठन की मांग - अखिल भारतवर्षीय यादव महासंघ छत्तीसगढ़ इकाई रायगढ़
🎬 Watch Now: Feature Video
अखिल भारतवर्षीय यादव महासंघ छत्तीसगढ़ इकाई रायगढ़ के पदाधिकारी कलेक्टोरेट (All India Yadav Mahasabha in Raigarh) पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम अपनी मांग को लेकर उन्होंने कलेक्टर रायगढ़ को ज्ञापन सौंपा. प्रधानमंत्री से अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग की. दरअसल, इनकी मांग है कि भारतीय सेना में देश की रक्षा के लिए यादव समाज द्वारा दिए गए बलिदानों को ध्यान में रखते हुए अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए. प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के नाम सौंपे गए ज्ञापन में यादव समाज ने लिखा है कि यादव समाज हमेशा राष्ट्रहित में अदम्य साहस और शौर्य दिखाते हुए, राष्ट्र रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देता रहा है. जब-जब देश पर आंच आई है तब-तब यादव समाज ने बढ़-चढ़ कर अदम्य साहस एवं शौर्य का परियच देते हुए अपना बलिदान दिया है.