गौरेला के ज्वालेस्वर मार्ग में गिरा पहाड़ का मलबा, यातायात बाधित - ज्वालेस्वर रोड
🎬 Watch Now: Feature Video
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में गौरेला इलाके में आज रुक रुक कर बारिश हो रही है. जिसके चलते गौरेला से ज्वालेस्वर रोड होते हुए मध्यप्रदेश के अमरकंटक को जोड़ने वाली सड़क में पहाड़ का मलबा धंसकर सड़क पर आ गिरा है. जिससे मार्ग में आवागमन बाधित (debris of mountain fell in Jwaleswar road) हो गया है. पहाड़ से मलबा सड़क पर गिरने की जानकारी लोक निर्माण विभाग को दे दी गई है. लोक निर्माण विभाग गौरेला के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं. इस बीच गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले में लगातार बारिश जारी है. जिसके चलते पहाड़ से और भी मलबा गिरने की आशंका है. अधिकारियों की माने तो बारिश थमने के बाद जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम कराया जाएगा.