धमतरी में दैनिक वेतन भोगियों को तीन माह से नहीं मिला पैसा, चिटोद धान संग्रहण केंद्र का मामला - Daily wage earners in Dhamtari did not get money for three months
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी : जिले के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधीश को वेतन भुगतान नहीं होने की शिकायत की है. धान संग्रहण केन्द्र चिटोद में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने आवेदन के माध्यम से बताया कि तीन माह से कार्य राशि का भुगतान नहीं किया गया(Daily wage earners upset at Chitod Paddy Collection Center) है. राशि का भुगतान किसके माध्यम से होगा, ठेकेदार या विपणन विभाग ये किसी को नहीं पता. जिससे कर्मचारियों को रोजी रोटी चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिस पर कर्मचारियों ने कलेक्टर को आवेदन देकर कार्य राशि का भुगतान जल्द से जल्द दिलाने की मांग की है