भिलाई के नंदिनी रोड स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग, प्रदर्शन जारी - शराब दुकान को हटाने की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
भिलाई के नंदिनी रोड स्थित शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर लगातार नौ दिनों से आंदोलन councilor protest over liquor shop in bhilai चल रहा है. आज वार्ड के पार्षद पीयूष मिश्रा और आम जनता के द्वारा गांधीगिरी की तरह शराब खरीदने के लिए आने वाले ग्राहकों को गुलाब भेंट की गई. मांग किया कि कम से कम इस शराब दुकान से शराब ना खरीदें और आंदोलन का समर्थन की मांग की. सड़क से गुजरने वालों से पोस्टकार्ड में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम संदेश लिखने को कहा जा रहा है कि आखिर किस तरह की परेशानी होती हैं. जिसको देखते हुए शराब दुकान हटाना बेहद जरूरी हैं. पार्षद पीयूष मिश्रा ने कहा कि हमने नंदिनी रोड शराब दुकान हटाने को लेकर कलेक्टर को पत्र दिया है. यहां के स्थानीय व्यापारी और स्थानीय लोग व गुजरने वाली आम जनता इन दोनों शराब दुकान के कारण बहुत दिक्कतों का सामना कर रही है. आए दिन शराब दुकान के सामने लूट, चाकूबाजी एक्सीडेंट जैसी घटनाएं लगातार हो रही है. आसपास रहने वाले लोग घर में ताला बंद करके रहने के लिए मजबूर है. क्योंकि कौन शराब पीकर कब घुस जाए, कुछ नहीं पता. लगातार हर रोज अलग अलग तरीकों से आंदोलन करके जिला प्रशासन को अवगत करा रहे हैं कि जल्द से जल्द शराब दुकान हटाया जाए