presidential election 2022: राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के पास नंबर नहीं: विवेक तन्खा - राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पत्रकारों के सवालों का जवाब
🎬 Watch Now: Feature Video
बिलासपुर हवाई सेवा जनसंघर्ष समिति के आंदोलन में शिरकत करने राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा बिलासपुर (Congress MP Vivek Tankha visit to Bilaspur) पहुंचे. तनखा ने बिलासपुर में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष के पक्ष में नंबर (Statement of MP Vivek Tankha on Presidential Election) कम है. इसलिए सब को लगता है विपक्ष का अप्रोच ढीला ढाला (Opposition not have number for presidential election) है. तनखा ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में अर्थमैटिक विपक्ष के हक में नहीं है.बिलासपुर में हवाई सुविधाओं के विस्तार को लेकर उन्होंने आश्वासन दिया. विवेक तनखा ने कहा कि एयरपोर्ट क्षेत्र से लेगे सेना की जमीन लेने के मुद्दे को लेकर वो जल्द रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करंगे. उन्होंने कहा कि हवाई सेवा में विस्तार, नाइट लैंडिंग और एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने जैसे मुद्दे बेहद ही महत्वपूर्ण हैं. इसे हम देर सवेर जरूर हासिल करेंगे.