5 सूत्रीय मांगों को लेकर सहकारी समिति कर्मचारी ने किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्तर सहित प्रदेशभर में 1 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी होनी है. धान की खरीदी शुरू होने को 1 महीने से भी कम समय बचा हुआ है. इस बीच धान खरीदी की जिम्मेदारी निभाने वाले सरकारी समिति कर्मचारियों ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. सहकारी समिति कर्मचारी संघ की मांग है कि धान की खरीदी के साथ ही धान का उठाव की व्यवस्था प्रशासन के ओर से किया जाए. अक्सर धान का उठाव देर होने के चलते धान सूख जाता है. जिसका खामियाजा सहकारी समिति को उठाना पड़ता है. धान उठाओ नियम का पालन सुखत की जिम्मेदारी विपणन संघ की तय करने की मांग एवं सुखत हेतु क्षतिपूर्ति निर्धारित करने की मांग सहकारी समिति द्वारा की गई है. इसके साथ ही प्रासंगिक एवं सुरक्षा व्यय बढ़ाने और धान खरीदी का कमीशन 31 से 50 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की गई है. Co operative society employees performed strike