बोधघाट परियोजना पर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा ऐलान किया ! - बोधघाट परियोजना पर सरकार आगे नहीं बढ़ेगी
🎬 Watch Now: Feature Video
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट बोधघाट परियोजना को शुरू नहीं करने की बात कही है. भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन चित्रकोट विधानसभा में हुआ. इस मौके पर सीएम जनता से बात कर रहे थे. यहीं पर सीएम भूपेश बघेल ने यह बात कही है. सीएम बघेल ने कहा कि" जब तक बोधघाट परियोजना पर जनता नहीं चाहेगी तब तक काम नहीं होगा. बस्तर की जनता जब तक नहीं चाहेगी तब तब बोधघाट परियोजना पर सरकार आगे नहीं बढ़ेगी". उन्होंने कहा कि इंद्रावती नदी के पानी का उपयोग दूसरे राज्य तो कर लेते हैं. लेकिन बस्तर में यदि उपयोग हो तो लोगों को आपत्ति होती है. सीएम ने यह भी घोषणा की कि बस्तर के अलग-अलग इलाकों में लिफ्ट इरिगेशन के माध्यम से खेतों में पानी पहुंचाने के लिए परियोजना शुरू की जाएगी.