हथकरघा व्यवसाय पर कोरोना का 'ग्रहण' - कोसा व्यवसाय चौपट
🎬 Watch Now: Feature Video
जांजगीर-चांपा: ये कोसा जो कभी इनकी जिंदगी की रोशनी हुआ करता था, वो ऐसा दिन दिखाएगा शायद इन्होंने कभी नहीं सोचा होगा. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉक डाउन ने रोजी-रोटी का बड़ा संकट खड़ा किया है. सुंदर-सुंदर साड़ियां बनाकर खूबसूरती संवारने वाले बुनकर पैसे-पैसे को मोहताज हो गए हैं. इनकी मेहनत का मोल अब जाने कब मिलेगा.